सिमडेगा में मेडिकल कॉलेज की मांग तेज, सूची से नाम गायब होने पर नाराज़गी
सिमडेगा में मेडिकल कॉलेज की मांग तेज, सूची से नाम गायब होने पर नाराज़गी
रविकांत साहू, सिमडेगा. झारखंड सरकार द्वारा हाल में जारी मेडिकल कॉलेजों की सूची में सिमडेगा का नाम शामिल नहीं किये जाने से जिले के लोगों में गहरी निराशा है. आदिवासी बहुल यह जिला वर्षों से मेडिकल कॉलेज की मांग कर रहा है. लोगों का कहना है कि अगर सिमडेगा में मेडिकल कॉलेज खुलता, तो युवाओं को डॉक्टर बनने का अवसर मिलता और जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार होता. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कुछ वर्ष पूर्व सिमडेगा में मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन उपयुक्त भूमि नहीं मिलने के कारण परियोजना लोहरदगा स्थानांतरित कर दी गयी. जनता का कहना है कि सिमडेगा में कॉलेज खुलने से गरीब व मध्यम वर्गीय छात्रों को सस्ती चिकित्सा शिक्षा का अवसर मिलता और उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ता. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि, मेडिकल कॉलेज की स्थापना जिले की जरूरत है.। इसके लिए वे हर स्तर पर संघर्ष करेंगे. उन्होंने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान भी उन्होंने यह मांग पुरजोर तरीके से रखी थी. अगर इसके लिए सरकार से लड़ाई भी लड़नी पड़े, तो मैं पीछे नहीं हटूंगा. यह सिमडेगा के विकास और युवाओं के भविष्य से जुड़ा सवाल है. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा, कोनमेंजरा में भूमि उपलब्ध है. स्थानीय लोगों ने कॉलेज निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की सहमति दी है. सरकार को आगे आकर सिमडेगा के कोनमेंजरा इलाके में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करनी चाहिए. इससे युवाओं को रोजगार और शिक्षा दोनों मिलेंगे. पूर्व विधायक विमला प्रधान ने कहा, सिमडेगा जैसे आदिवासी बहुल जिले में मेडिकल कॉलेज का न होना दुर्भाग्यपूर्ण है. पहले कॉलेज सिमडेगा में प्रस्तावित था, लेकिन भूमि नहीं मिलने के कारण योजना लोहरदगा चली गई। सरकार को जल्द से जल्द सिमडेगा में मेडिकल कॉलेज खोलना चाहिए. चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज से न केवल स्वास्थ्य सुविधाएं सुधरेंगी, बल्कि जिले का आर्थिक विकास भी होगा. आज भी लोगों को इलाज के लिए रांची या राउरकेला जाना पड़ता है. मेडिकल कॉलेज खुलने से व्यापार और रोजगार दोनों में वृद्धि होगी. जनता को सरकार से उम्मीद, सिमडेगा को नयी पहचान मिलेगी स्थानीय लोगों को अब भी उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान देगी और सिमडेगा में मेडिकल कॉलेज की घोषणा करेगी. जनता का मानना है कि कॉलेज खुलने से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और सिमडेगा राज्य के शैक्षणिक नक्शे पर नयी पहचान बनायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
