अभियान जारी रहेगा, शीघ्र पकड़े जायेंगे और फरार अपराधी : एसपी

सिमडेगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता. ऑपरेशन रेड हंट में 10 लाल वारंटी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2025 10:27 PM

सिमडेगा. सिमडेगा पुलिस ने लंबे समय से फरार स्थायी वारंटियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन रेड हंट के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने विभिन्न थानों से कुल 10 लाल वारंटियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी पिछले कई वर्षों से फरार चल रहे थे, जिनमें कुछ 12 वर्षों से, तो कुछ 38 वर्षों तक पुलिस की पकड़ से बाहर थे. पकड़े गये सभी आरोपी हत्या, बलात्कार, लूट, अपहरण, छेड़छाड़ और वाहन दुर्घटना जैसे संगीन मामलों में वांछित थे. पुलिस के अनुसार इन अपराधियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए वर्षों तक गांव-घर से बाहर रह कर इधर-उधर छुप कर जीवन व्यतीत कर रहे थे. एसपी एम अर्शी ने बताया कि फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए जिले में विशेष टीम गठित की गयी है. छापेमारी में पुलिस ने आरोपियों को उनके ठिकानों से दबोचा. अब तक इस अभियान में कुल 12 स्थायी वारंट निष्पादित किये गये हैं. एसपी ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जो भी फरार अपराधी हैं, उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. पुलिस की इस कार्रवाई से जहां अपराधियों में हड़कंप है, वहीं आमलोगों ने राहत की सांस ली है. आमलोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है.

फरार वारंटियों का आपराधिक इतिहास

अमित कुमार बाड़ा (सिमडेगा) : छेड़छाड़ मामले में 14 वर्ष से फरार.

लिबनुस सोरेंग (सिमडेगा) : ट्रक दुर्घटना से मौत के मामले में 21 वर्ष से फरार.

असारु सिंह (बानो) : वाहन दुर्घटना का आरोपी, 12 वर्ष से फरार.

जुनूल कंडुलना उर्फ अनिल कंडुलना (बानो) : हत्या का आरोपी, 32 वर्ष से फरार.

मुकुंद महतो उर्फ संजय महतो (बानो) : डकैती व लूटकांड का आरोपी, 17 वर्ष से फरार.

कंदरू सिंह (जलडेगा) : पंचायत चुनाव के दौरान हत्या प्रयास का आरोपी, 13 वर्ष से फरार.

मो नौशाद खां (जलडेगा) : 1996 में विद्यार्थियों पर हमले का आरोपी, 21 वर्ष से फरार.

भीमसेंट लोहरा उर्फ टेको लोहरा (ठेठईटांगर) : गृहभेदन का आरोपी, 23 वर्ष से फरार.

पावल गुड़िया गुड़िया (महाबुआंग) : बलात्कार का आरोपी, 29 वर्ष से फरार.

जोहन मुंडा उर्फ जोधा टोपनो (ओड़गा) : लूटपाट का आरोपी, 38 वर्ष से फरार.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है