योजनाओं को समय पर पूरा करें: डीसी
संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी
सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में उपविकास आयुक्त कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में पीएमएजी, सीएफपी, रूर्बन, सेजी, एजी आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने पीसीसी निर्माण, चबूतरा निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने योजनाओं को समय से पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, एलआरडीसी अरुणा कुमारी, परियोजना निदेशक अमरेंद्र कुमार समेत तकनीकी विशेषज्ञ रूर्बन मिशन उमा शंकर आदि उपस्थित थे.
जनता दरबार लगा कर सुनी समस्याएं
सिमडेगा. जनता की समस्याओं के समाधान व त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने जनता दरबार लगाया. इसमें जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. उपायुक्त ने उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी व आश्वस्त किया कि संज्ञान में आयी सभी शिकायतों की जांच कराते हुए जल्द से जल्द समाधान किया जायेगा. उपायुक्त के जनता दरबार में दाखिल-खारिज, म्यूटेशन निरस्त करने, नाली साफ कराने, जमा वृद्धि योजना अंतर्गत जमा राशि का भुगतान कराने सहित अन्य विषय से संबंधित मामले आये. इस दौरान उपायुक्त ने एक-एक कर मिलने आए सभी आमजनों की समस्याओं से जुड़े आवेदनों का अवलोकन कर जल्द से जल्द मामले का निष्पादन करने का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
