लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करें : डीडीसी
स्वास्थ्य विभाग की संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की हुई समीक्षा
सिमडेगा. उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने व लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने पर विशेष जोर दिया गया. उपविकास आयुक्त ने सदर अस्पताल में आवश्यक मरम्मत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए भवन प्रमंडल, सिमडेगा से उपलब्ध प्राक्कलन के आधार पर तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. कहा कि अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं के उन्नयन से आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी. बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत अनुबंध आधारित विभिन्न पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की गयी. उपविकास आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि संबंधित शाखा रोस्टर क्लीयरेंस के लिए फाइल अविलंब प्रस्तुत करें, ताकि नियुक्ति प्रक्रिया समयबद्ध पूरी की जा सके. साथ ही मुख्यमंत्री अस्पताल संचालक प्रबंधन एवं रख-रखाव योजना के तहत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से अस्पताल प्रबंधन समिति द्वारा पारित प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में तेजी लायी जा सके. बैठक में सिविल सर्जन समेत स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
