अनियमितता की शिकायत पर सीओ ने पीडीएस दुकान की जांच की
सदर प्रखंड के तामड़ा पंचायत स्थित डांडगुरडा गांव में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकानदार पर गांव की ग्रामीणों ने कई आरोप लगाते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मो इम्तियाज अहमद से शिकायत की थी.
By VIKASH NATH |
April 30, 2025 10:54 PM
फोटो फाइल: 30 एसआइएम:14-ग्रामीणों से जानकारी लेते सीओ
...
सिमडेगा. सदर प्रखंड के तामड़ा पंचायत स्थित डांडगुरडा गांव में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकानदार पर गांव की ग्रामीणों ने कई आरोप लगाते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मो इम्तियाज अहमद से शिकायत की थी. शिकायत पर सीओ ने बुधवार को गांव का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीणों के साथ बैठक कर शिकायतें सुनी. मौके पर ग्रामीणों ने केवाईसी के नाम पर राशन न देने शिकायत की. साथ ही राशन कार्ड छपवाने के नाम पर पैसे लेने की बात कही. अंचलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर जांच की. जांच के दौरान सभी आरोप सही पाये गये. कई लाभुकों ने बताया कि उन्हें महीनों से राशन नहीं मिला है और कार्ड छपवाने के नाम पर रुपये लिये गये हैं. जांच के दौरान दुकान में स्टॉक पंजी नहीं मिली और अन्य कई अनियमितताएं भी पायी गयी. इसे देखते हुए अंचल अधिकारी ने डीलर को कड़ी फटकार लगायी और निर्देश दिया कि सभी लाभुकों को समय पर और बिना किसी परेशानी के राशन उपलब्ध करायें. उन्होंने कहा कि गरीबों के अधिकार से किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह पर शीघ्र ही कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है