पहलगाम हमले के खिलाफ बंद रहा कोलेबिरा, लोगों में दिखा आक्रोश

पहलगाम हमले के खिलाफ बंद रहा कोलेबिरा, लोगों में दिखा आक्रोश

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2025 10:06 PM

कोलेबिरा. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा 28 निर्दोष भारतीयों की निर्मम हत्या के विरोध में शुक्रवार को कोलेबिरा बंद रहा. कोलेबिरा प्रखंड के विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाये गये बंद के समर्थन में स्थानीय व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रखे. सुबह से ही प्रखंड के सभी लोगों ने स्वेच्छा से अपनी अपनी दुकान बंद रखीं, जिससे सड़क पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. बाहर से आने-जाने वाले यात्री व मालवाहक वाहनों का परिचालन सुचारू रहा. ऑटो रिक्शा का संचालन पूरी तरह ठप रहा. घटना को लेकर लोगों में पाकिस्तान के प्रति आक्रोश देखा गया. घटना के संबंध में शिवलाल प्रसाद ने कहा कि यह आतंकवादियों का कायरता पूर्ण कारनामा है, जिसे हम हिंदुस्तानी भूल नहीं सकते. हम सरकार से कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग करते हैं. पंचम गुप्ता ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाये कम है. आतंकवादियों ने छुट्टी मना रहे 28 भारतीय नागरिक को उनका धर्म पूछ कर मार डाला. हम सरकार से मांग करते हैं कि वैसे आतंकवादियों का समर्थन करने वाले देश पर कठोर से कठोर कार्रवाई करें. रामस्वरूप पासवान ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि निर्दोषों को मार कर वह आतंकवादियों ने अच्छा नहीं किया है. किंतु हमें प्रधानमंत्री पर भरोसा है. वह पाकिस्तान में घुस कर उनका काम तमाम करेंगे. अभिषेक कुमार ने कहा कि यह आतंकवादियों का कायरता पूर्वक कारनामा है, जिसे हमारा देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार इसका जवाब दे. विनोद कुमार ने कहा कि सरकार ऐसे आतंकवादियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है