लचरागढ़ में उल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस का पर्व
प्रखंड के लचरागढ़ में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया
फोटो फाइल: 25 एसआइएम:7-बालक यीशु को गोद में लिए पुरोहित कोलेबिरा. प्रखंड के लचरागढ़ में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया. इस अवसर पर आरसी मिशन चर्च में विशेष मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. लचरागढ़ पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर डीन राजेश केरकेट्टा की अगुवाई में मिस्सा अनुष्ठान कराया गया. जिसमें उनका सहयोग फादर जोसेफ एरिक कुल्लू,फादर क्लेमेंट लकड़ा, फादर रफायल केरकेट्टा,फादर अल्बिनुस केरकेट्टा ने किया. इस अवसर पर चरनी भी सजायी गयी थी. जहां बालक यीशु के आगमन को प्रदर्शित किया गया. मौके पर फादर राजेश केरकेट्टा ने कहा कि प्रेम, शांति, क्षमा और भाईचारे का संदेश देता है क्रिसमस पर्व. फादर जोसेफ एरिक कुल्लू ने यीशु को ईश्वर का पुत्र और मानवता का उद्धारकर्ता बताया. जिनका जन्म समाज में करुणा लाने के लिए हुआ था. फादर क्लेमेंट लकड़ा ने कहा कि क्रिसमस पर्व हमें दयालु होने और जरूरतमंदों की सेवा करने की सीख देता है. मौके पर फादर रफायल केरकेट्टा ,फादर अल्बिनुस केरकेट्टा ने भी अपने संदेश दिये. इस मौके पर विशेष विनती, अराधना और प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर दीपक कंडुलना, जिरेन मड़की, जेराल्ड एक्का, किरूम डांग, उषा बुढ़, क्लेमेंट टेटे, फुलकेरिया डांग, जोसेफ सोरेंग, संजय पॉल केरकेट्टा, सिस्टर सुषमा तिग्गा, सुपिरियर सिस्टर अंजलिना मिंज, सिस्टर रेशमा डुंगडुंग, ब्रदर विजय तिर्की, ब्रदर सुबोध कच्छप, ब्रदर देवनिश तिग्गा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
