उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत
भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना की गयी
कोलेबिरा. प्रखंड के बरसलोया स्थित राम-जानकी मंदिर मंडप में भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना की गयी. मंदिर परिसर में आकर्षक पंडाल व विद्युत साज-सज्जा की गयी. श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किये. गणेश उत्सव के मौके पर शिवाजी क्लब बरसलोया द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य कुलदीप ओहदार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप पूर्व आचार्य अयोध्या सोनी उपस्थित थे. जज की भूमिका में चंदन साहू, दीपक साहू व अमित सिंह ने निभायी. कुल 35 बच्चों ने नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें कुछ बच्चों ने ग्रुप डांस भी किया. इस दौरान कई अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. नृत्य प्रतियोगिता में दो ग्रुप बनाया गया था. पहले ग्रुप 10 साल उम्र से ऊपर और दूसरा 10 से कम उम्र वाले बच्चों को रखा गया था. अतिथियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. वहीं अन्य प्रतिभागियों को भी मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. अयोध्या सोनी ने प्रोत्साहन के लिए शिवाजी क्लब बरसलोया के सदस्यों को पुरस्कृत किया. मौके पर दीपक कुमार साहू द्वारा भंडारा लगाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गणेश पूजा समिति शिवाजी क्लब बरसलोया के अभिषेक कुमार साहू, शुभम साहू, दीपक कुमार साहू, अमित सिंह, चंदन कुमार साहु, आनंद साहू, रूपेंद्र साहु, अनंत कुमार सोनी, बॉबी कुमार बड़ाई, संजय राम केवट, अविनाश पंडा, अभिषेक सोनी, राहुल सोनी, नीति कुमारी, पूनम पंडा, श्रुति कुमारी, स्वाति कुमारी आदि ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
