सीइओ सिमडेगा ने एसटीसी सिमडेगा को 4-1 से हराया
मेजर ध्यानचंद जिला स्तरीय हॉकी चैंपियनशिप में महिला वर्ग के पांच मैच खेले गये
सिमडेगा. हॉकी सिमडेगा और जिला खेलकूद विभाग सिमडेगा के संयुक्त तत्वाधान में एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित मेजर ध्यानचंद जिला स्तरीय सीनियर पुरुष व महिला हॉकी चैंपियनशिप में सोमवार को महिला वर्ग के पांच मैच खेले गये, जिसमें सीइओ सिमडेगा ने एसटीसी सिमडेगा को 4-1 से, लोंबोई की टीम ने बांसजोर को 6-0 से, एसटीसी सिमडेगा ने डीएवी स्कूल सिमडेगा को 5-0 से, मिनी शक्ति नारी टीम ने बांसजोर को 2-0 से और एसटीसी लचरागढ़ ने रेंगारीह को 7-0 पराजित कर पूरे अंक अर्जित किये. आज के मैच में हॉकी कोच मरियम सोरेंग, बसंती जोजो, तारिणी कुमारी, आशा बा, डीएवी स्कूल के खेल शिक्षक कृष्णा प्रसाद बारिक, डीएवी की शिक्षिका रिंकी कुमारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया. आज के मैचों के सफल संचालन में हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, पंखरासियुस टोप्पो, कमलेश्वर मांझी, बसंत बा, राहुल मिंज, कुनूल भेंगरा, करिश्मा परवार, रोहित बेसरा, फ्लेबियस तिर्की, सुजीत एक्का, वेद प्रकाश, कोच तारिणी कुमारी, एक्शन किड़ो, तालिम तिग्गा, नेहा कुमारी, मनीषा एक्का, अनिशा कुल्लू, बेरतीला केरकेट्टा, गुलशन लकड़ा, मनसुख सुरीन आदि की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
