प्राकृतिक व हर्बल रंग से होली मनायें : डीसी
पलाश हर्बल गुलाल लांच, विशेष प्रदर्शनी सह बिक्री स्टॉल लगाया गया
सिमडेगा. पलाश झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तत्वावधान में पलाश हर्बल गुलाल को उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने लांच किया. इसके लिए विशेष प्रदर्शनी सह बिक्री स्टॉल 13 मार्च 2025 तक समाहरणालय परिसर में लगाया गया है. विशुद्ध व प्राकृतिक तरीके से पलाश हर्बल गुलाल ठेठईटांगर प्रखंड के चांदनी आजीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किया गया है. पलाश हर्बल गुलाल का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त ने समूह के इस नये कदम की सराहना की. उन्होंने सभी दीदियों को शुभकामना देते हुए इस प्रकार से आत्मनिर्भर व सशक्त होने के लिए प्रेरित किया. जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री शांति मार्डी ने बताया गया कि दीदियों का प्रोडक्ट महिला जागृति फाॅर्मर प्रोड्यूसर कंपनी को सप्लाई की जा रही है. यह प्रोडक्ट पलाश मार्ट समेत शहर के चौक-चौराहों पर उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि यह गुलाल पूरी तरह से प्राकृतिक तत्वों से बना है. इसे पालक, बीट, फूल व गाजर से बनाया गया है, जो त्वचा व पर्यावरण दोनों के लिए सुरक्षित है. यह विभिन्न जीवंत रंगों में उपलब्ध हैं, जो होली के उत्सव को और खास बना देगा. कार्यक्रम में उपस्थित समूह की दीदियों ने उपायुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों को गुलाल से तिलक लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में गुलाल के अलावा ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित अन्य उत्पाद भी उपलब्ध रहेंगे, जिसमें रागी से बने लड्डू, तिल लड्डू, रागी नमकीन, रागी मिक्सचर आदि शामिल हैं. कहा कि इस अनूठे प्रयास का उद्देश्य लोगों को हानिकारक रासायनिक रंगों के बजाय हर्बल गुलाल की ओर आकर्षित करना है. कार्यक्रम के दौरान आइटीडीए के पदाधिकारी, नाबार्ड के पदाधिकारी, जेएसएलपीएस की जिला कार्यक्रम प्रबंधक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
