सद्भावना व भाईचारे से मनायें दुर्गा पूजा

सदर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2025 11:11 PM

सिमडेगा. सदर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी, एसडीपीओ बैजू उरांव, बीडीओ समीर रोनियार खलखो, नगर परिषद प्रशासक, जिप सदस्य शांति बाला केरकेट्टा, थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक व शांति समिति के सदस्य मौजूद थे. बैठक में दुर्गा पूजा में आयोजित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली गयी. पूजा में विभिन्न पूजा पंडालों के अलावा पूजा पंडाल पहुंच पथ में रोशनी की व्यवस्था करने की मांग पूजा समिति के सदस्यों ने की. बैठक में नगर परिषद द्वारा पूजा से पहले सभी पूजा पंडालों व पहुंच पथ में खराब लाइट की मरम्मत कराने की बात कही गयी. पूजा पंडाल व मुख्य पथ के दोनों ओर फ्लैंक को भरने, खराब रोड की मरम्मत करने, पूजा पंडालों के निकट स्थित पेड़ की डालियों की छटाई करने की मांग की गयी. रामनगर पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज झा ने पंडाल के निकट जल जमाव की समस्या बतायी. उन्होंने कहा बीते कई वर्षों से इस समस्या को रखा जा रहा है, लेकिन नगर प्रशासन द्वारा केवल आश्वासन ही दिया जाता है. इस पर नगर प्रशासक ने स्थल निरीक्षण कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. समन्वय समिति के सचिव अनूप केसरी ने प्रतिमा विसर्जन के दौरान जलाशय में क्रेन की व्यवस्था करने की मांग रखी. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम के दिन भी स्टेडियम के बाहर रोशनी की व्यवस्था करने की मांग की गयी. एसडीपीओ बैजू उरांव ने कहा कि दुर्गा पूजा सभी लोग सद्भावना के साथ मनायें. पूजा को लेकर अगर किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो तत्काल पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी को सूचित करें, ताकि समय रहते उसका समाधान किया जा सके. उन्होंने सभी पूजा पंडालों के पदाधिकारियों से कहा कि वह लोग पंडाल में जो वोलेंटियर हैं, उनकी सूची प्रशासन को मुहैया करा दें, ताकि वोलेंटियर व पंडालों में तैनात पुलिस जवान तालमेल बैठा कर पंडालों में शांति व्यवस्था कायम करने में अपना योगदान दे सके. पूजा पंडालों में आपातकालीन स्थिति से निबटने की भी तैयारी पुख्ता रखने के निर्देश दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है