गणपति बप्पा की पूजा कर भक्तों ने मांगी सुख-समृद्धि

पूजा-अर्चना. सिमडेगा में भगवान गणेश उत्सव की धूम, विघ्नहर्ता की भक्ति में डूबे श्रद्धालु

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2025 10:57 PM

सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा शुरू हुई. शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में गणेश जी के अनुष्ठान किया जा रहा है. शहर के रामजानकी मंदिर, नीचे बाजार, कुंज नगर, सलडेगा देवी गुड़ी मंदिर, भवानी कॉलोनी, श्याम पथ गली,रामनगर पावर हाउस, नगर भवन, ठाकुरटोली आदर्श नगर, प्रिंस चौक दुर्गा पूजा पंडाल समेत अन्य स्थानों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा व अनुष्ठान किया जा रहा है. साथ ही काफी आकर्षक ढंग से पूजा पंडालों की साज-सज्जा करते हुए भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा का निर्माण कराया गया है. गणेश जी की यह सभी विशाल प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र बनी हैं. बुधवार को विधि-विधान से पूजा पंडालों में भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गयी. सलडेगा देवी गुड़ी मंदिर के आचार्य शिव कुमार पाठक ने बताया कि गणपति बप्पा की पूजा करने पर बप्पा भक्तों के सारे कष्ट हर लेते हैं. सच्चे मन से उनकी पूजा करने से शुभ लाभ की प्राप्ति तथा समृद्धि के साथ धन-धान्य की वृद्धि होती है. संसार की सुख शांति की कामना के साथ यहां पूजन अनुष्ठान किये जा रहे हैं. साथ ही विभिन्न पूजा पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इधर, सलडेगा डीपाटोली में नवयुवक संघ श्री गणेश पूजा समिति द्वारा 29 अगस्त को गणेश पूजनोत्सव के अवसर पर रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मौके पर रात्रि आठ बजे से बाहर से आये जागरण ग्रुप के कलाकारों ने रात्रि जागरण कार्यक्रम प्रस्तुति की जायेगा. नवयुवक संघ राम जानकी मंदिर में पांच दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है