ब्रिजिट कंडुलना के उत्पादों की हो रही बिक्री

नयी दिल्ली में सरस आजीविका मेले में लगाया है स्टॉल

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2025 11:19 PM

सिमडेगा. नयी दिल्ली स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में पांच सितंबर से 22 सितंबर तक आयोजित सरस आजीविका मेले में सिमडेगा जिले से समूह की महिलाएं अपने हुनर और मेहनत से नयी पहचान बना रही हैं. झारखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से ब्रांड पलाश के तहत प्रदर्शित किये जा रहे स्थानीय उत्पाद खरीदारों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कोलेबिरा प्रखंड की रहने वाली ब्रिजिट कंडुलना ने मड़ुआ से बने लड्डू, चनाचूर, मड़ुआ पापड़, सफेद और काले तिल के लड्डू, अचार और मधुरस को सरस मेले में लगाया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उनके उत्पाद पलाश मार्ट समेत विभिन्न मेलों और स्थानीय बाजार में भी बिकते हैं. इस वर्ष ब्रिजिट कंडुलना दूसरी बार दिल्ली के सरस मेला में भाग ले रही हैं. स्टॉल नंबर 149 पर उनके मड़ुआ आधारित उत्पाद ग्राहकों को खूब आकर्षित कर रहे हैं. पहले दिन से ही उनकी बिक्री 15 से 16 हजार रुपये तक पहुंच चुकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है