सदर अस्पताल में हड्डी का ऑपरेशन शुरू

सदर अस्पताल में हड्डी का ऑपरेशन शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2025 9:33 PM

सिमडेगा. सदर अस्पताल में हड्डी का ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को कई वर्षों के बाद अस्थि व जोड़ रोग विभाग में ऑपरेशन चालू किया गया. मेरी टेटे का दाहिने पैर का तीबिया टूट गया था. इलाज के लिए वह सदर अस्पताल आयी. जहां अस्थि व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ आनंद रंजन देव ने उसकी जांच की. साथ ही सिविल सर्जन एवं डीएस मार्गदर्शन एवं सहयोग से सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया. इस सफल ऑपरेशन पर सदर अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर के सभी कर्मचारियों व संबंधित डाॅक्टरों में हर्ष हैं. ऑपरेटिव टीम में मुख्य रूप से डॉ आनंद रंजन देव (सर्जन), डॉ पी केशव (निश्चेतना) , शिबू कुमार , मनीषा मिंज समेत अन्य शामिल थे. डॉ आनंद ने कहा कि आगे भी क्षेत्र के लोगों को हड्डी रोग से संबंधित और सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी और ऑपरेशन थियेटर को और आधुनिक यंत्रों से लैस किया जायेगा, ताकि बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकें.

कैंप में 85 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी

ठेठईटांगर. ठेठईटांगर पंचायत सचिवालय परिसर में मंगलवार को वयोवृद्ध आयुष हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. इसमें में 85 लोगों का हेल्थ चेकअप कर नि:शुल्क दवा दी गयी. स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग, जिला आयुष समिति के निर्देशानुसार इस शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों का बीपी व शुगर आदि की जांच कर निशुल्क दवा दी गयी. मौके पर डॉ नेहा तिर्की, डॉ एहसान फातमा, डॉ मिरिनयम ससमल, योग प्रशिक्षक खुदीराम सिंह, उर्मिला सिंह, फगनी कुमारी, सूरज कुमार सिंह, सहिया दीदी ललिता कुल्लू, सुषमा केरकेट्टा, एसथेर केरकेट्टा, विनिता डुंगडुंग आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है