अंकित साहू हेड ब्वॉय व आशिफ खातून बनी हेड गर्ल

अंकित साहू हेड ब्वॉय व आशिफ खातून बनी हेड गर्ल

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2025 10:17 PM

कोलेबिरा. डॉन बॉस्को स्कूल जामटोली कोलेबिरा में स्कूल विद्यार्थी परिषद का विस्तार करते हुए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कक्षा 10वीं के अंकित कुमार साहू ने हेड ब्वॉय और कक्षा 10वीं के आशिफ खातून ने हेड गर्ल के रूप में शपथ ग्रहण कराया गया. अन्य विद्यार्थियों में दीपक एक्का, असीम केरकेट्टा, अंशु प्रिया, सत्यम कुमार, रुद्र गुप्ता, सृष्टि कंडुलना, अमेजिंग लकड़ा, सृष्टि साहू, साहिल केरकेट्टा, श्वेता डुंगडुंग, आदित्या राज साहू ने अपने विभिन्न विभागों के मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया. समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि पल्ली पुरोहित फादर फ्रांसीसी, स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर ज्योतिष कुमार किंडो ने दीप प्रज्वलन कर किया. प्रधानाध्यापक ने विद्यार्थियों से कहा कि सबसे पहले अपने आपको सुधारें. अपनी अंदर नेतृत्व के गुणों का विकास करें. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल प्रबंधन के सदस्य, शिक्षक अमित विजय, अजय, शिक्षिका शशि आदि का अहम योगदान रहा.

जनशिकायत समाधान कार्यक्रम 16 को

सिमडेगा. नागरिकों की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए सिमडेगा पुलिस ने नगर भवन सिमडेगा, बानो थाना प्रांगण, कुरडेग थाना प्रांगण व जलडेगा थाना प्रांगण में जनशिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन 16 अप्रैल को दिन के 11 बजे से किया गया है. इसमें कैंप लगा कर जनता से जुड़ी शिकायतें जैसे आचरण प्रमाण पत्र, पारिवारिक विवाद, खोया मोबाइल, महिला हिंसा, मानव तस्करी, घरेलू हिंसा, क्षतिपूर्ति आदि से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जायेगा. लोग कार्यक्रम में आकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है