बांग्लादेश में युवक की हत्या के विरोध में पुतला दहन किया गया

विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के आह्वान पर बांग्लादेश में दीपू नामक युवक की निर्मम हत्या के विरोध में सिमडेगा शहर के महावीर चौक में जोरदार प्रदर्शन किया गया.

By VIKASH NATH | December 25, 2025 8:45 PM

सिमडेगा. विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के आह्वान पर बांग्लादेश में दीपू नामक युवक की निर्मम हत्या के विरोध में सिमडेगा शहर के महावीर चौक में जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेशी कट्टरपंथी तत्वों का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की. मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक आनंद जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदूओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है. दीपू की हत्या इस बात का प्रमाण है कि वहां अल्पसंख्यक हिंदू सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बजरंग दल इस तरह की घटनाओं का पुरजोर विरोध करता है और भारत सरकार से मांग करता है कि बांग्लादेश सरकार पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ सुनियोजित तरीके से हिंसा, हत्या और उत्पीड़न किया जा रहा है, जो बेहद गंभीर और चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि दीपू की निर्मम हत्या केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे हिंदू समाज के आत्मसम्मान पर हमला है. उन्होंने भारत सरकार से कूटनीतिक स्तर पर सख्त कदम उठाने और बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की. मौके पर जिला मंत्री कृष्णा शर्मा,विद्या बन्धु शास्त्री, प्रफुल्ल दुबे, कमल सेनापति सहित बजरंग दल के नगर संयोजक मानस प्रसाद, अंकित केशरी, रामजी यादव, सुमित गुप्ता, बलराम झा, अंकित सिन्हा, आकाश चक्रवर्ती सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है