सभी पर्वों में सीसीटीवी से रखी जायेगी नजर : डीसी
सरहुल, ईद, रामनवमी, चैती दुर्गापूजा व छठ को लेकर शांति समिति की बैठक
सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक सौरभ की संयुक्त अध्यक्षता में सरहुल, ईद, रामनवमी व चैती दुर्गापूजा, चैती छठ को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष 31 या एक अप्रैल को ईद मनायी जायेगी. एक अप्रैल को सरहुल भी मनाया जायेगा. मौके पर सलडेगा सरना स्थल से जुलूस निकाली जायेगा, जो प्रिंस चौक, महावीर चौक होते हुए नीचे बाजार पेट्रोल पंप तक जायेगा. जुलूस मुख्य पथों से गुजरते हुए पानी टंकी के निकट सरना स्थल पहुंचेगी, जहां कार्यक्रम का विधिवत रूप से समापन किया जायेगा. छह अप्रैल को रामनवमी का जुलूस निकाली जायेगा. तीन अप्रैल को वादन, अखाड़ा, गोहार व चार अप्रैल को शो गेम व पांच अप्रैल को झांकी का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के दौरान महावीर चौक पर हर दिन शाम में बैरिकेडिंग कर कार्यक्रम होंगे. इस दौरान वाहन झूलन सिंह चौक से कॉलेज रोड होते हुए भट्ठीटोली होकर जायेंगे. चैती छठ पूजा तीन और चार अप्रैल को होगी. उपायुक्त ने केलाघाघ छठ घाट व छठ तालाब की साफ-सफाई करने का निर्देश नगर प्रशासक को दिया. चैती दुर्गा पूजा में सलडेगा व ठाकुरटोली में पंडाल बनाया जायेगा. कलश स्थापना 30 मार्च को तथा विसर्जन सात अप्रैल को होगा. बैठक में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सरहुल व रामनवमी जुलूस निर्धारित रूट से ही निकालने का निर्देश दिया. ईद, सरहुल व रामनवमी पर्व को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट व सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा प्रसारित खबरों पर कड़ाई से निगरानी रखने की बात कही गयी. शहरी क्षेत्र में रामनवमी पर्व के पूर्व से लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को क्रियाशील बनाने व सरहुल व रामनवमी जुलूस की सभी गतिविधियों की वीडियो ग्राफी कराने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया. जुलूस मार्ग, अखाड़ा व पूजा स्थलों पर लाइट व पेयजल की व्यवस्था करने के साथ महावीर चौक से भट्ठीटोली तक लाइट की व्यवस्था कराने का निर्देश पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, नगर परिषद के प्रशासक को दिया गया. पूजा स्थान व अखाड़ा स्थल की सफाई करने का निर्देश दिया गया. सरहुल व रामनवमी जुलूस के समय एंबुलेंस समेत जीवन रक्षक दवाइयों के साथ मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि जो भी अफवाह फैला कर माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. सभी आयोजन स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र, एलआरडीसी अरुणा कुमारी समेत सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी, शांति समिति के सदस्य व मीडिया कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
