अपर समाहर्ता ने सुनीं लोगों की समस्याएं

अपर समाहर्ता ने सुनीं लोगों की समस्याएं

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2025 9:34 PM

सिमडेगा. अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र ने समाहरणालय परिसर में जनता दरबार लगा कर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये आम नागरिकों ने अपनी समस्याएं सुनीं. उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को बारी-बारी से सुना और समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिये. कई मामलों को उन्होंने तत्काल संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित किया, ताकि शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित हो सके. जनता दरबार में पीसीसी निर्माण कार्य को पूरा कराने, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मकान खाली कराने, जवाहोर नवोदय विद्यालय में नामांकन कराने हेतु वर्तमान विद्यालय से स्थानांतरण प्रमाण पत्र दिलाने,सहित अन्य विषय से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रूप आयीं. जनता दरबार में कुल सात आवेदन जमा हुए थे.

एनसीसी कैडेट्स ने निकाली तिरंगा यात्रा

सिमडेगा. सिमडेगा महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे तिरंगा यात्रा निकाली. साथ ही यात्रा के माध्यम से देश प्रेम और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. तिरंगा यात्रा प्राचार्य प्रो देव राज प्रसाद व एनसीसी ऑफिसर बबलू कुमार के नेतृत्व में निकाली गयी. यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम, हमारी स्वतंत्रता कायम रहे आदि नारों से वातावरण गुंजायमान रहा. प्राचार्य प्रो प्रसाद ने देश के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानियों की वजह ही हम आज आजाद हैं. तिरंगा हमारी आन, बान और शान है. उन्होंने कहा कि इसकी मर्यादा और गरिमा बनाये रखना हम सभी के जीवन का मूल उदेश्य है. कार्यक्रम में सभी शिक्षक और एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है