साप्ताहिक जनता दरबार में मिले 75 आवेदन

साप्ताहिक जनता दरबार में मिले 75 आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2025 10:34 PM

ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में 75 आवेदन प्राप्त हुए. मौके पर बीडीओ नूतन मिंज, सीओ कमलेश उरांव मुख्य रूप से उपस्थित थे. बीडीओ नूतन मिंज ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार लगाया जाता है, जहां विभिन्न विभागों से संबंधित ग्रामीणों को जानकारी दी जाती है. साथ ही व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याओं का आवेदन लिया जाता है और समस्याओं का समाधान किया जाता है. मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में पारिवारिक सदस्यता के लिए एक आवेदन, केसीसी ऋण के 20, आवेदन, आय, जाति व निवासी प्रमाण पत्र के कुल 21 आवेदन के साथ विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि के लिए ग्रामीणों ने आवेदन जमा किये. मौके पर राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार घोष, विजय कुमार, नाजीर भूपाल सिंह, मिलसन तिड़ू आदि उपस्थित थे.

जर्जर भवन में पढ़ने को विवश हैं बच्चे

बानो. प्रखंड के कुरुचडेगा गांव का आंगनबाड़ी केंद्र का भवन जर्जर हो चुका है. बच्चे जान जोखिम में डाल कर पढ़ाई कर रहे हैं. ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद प्रतिनिधि अजीत कंडुलना व पंचायत अध्यक्ष किरण कंडुलना ने आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भवन की स्थिति काफी खराब पायी गयी. यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. ग्रामीणों ने नया भवन निर्माण कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है