लॉटरी के माध्यम से आवंटित की गयीं 46 दुकानें

लॉटरी के माध्यम से आवंटित की गयीं 46 दुकानें

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2025 10:33 PM

सिमडेगा. नगर परिषद द्वारा शहर में बने 46 दुकानों को लॉटरी के माध्यम से मंगलवार को आवंटित कर दिया गया. मौके पर मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञानी, एलआरडीसी अरुणा कुमारी, नगर परिषद के प्रशासक अरविंद कुमार तिर्की, विधायक प्रतिनिधि मो शमी आलम, शकील अहमद के अलावा नगर परिषद कर्मी मौजूद रहे. लॉटरी के माध्यम से पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से 46 दुकानों का आवंटन आवेदकों के बीच किया गया. जी प्लस टू: कहकशा जबीं, प्रवीण कुमार जैन, मो तारिक अजीज, खुशबू तिग्गा, सैफ अंसारी, शशि देवी, मो सद्दाम हुसैन, नाजिया परवीन, अनु कुमारी, सौरभ कुमार, शमीमा खातून, जिशान आलम, सरताज अंसारी, सोनम परवीन, राजीव रंजन सिंह, सुमित्रा देवी, कमला देवी, बंटी शर्मा. जी प्लस वन : बाहु साव, माला देवी, मो हारिश, लाडली आर, आनंद कुमार साहू, चंदन कुमार साव, लक्ष्मी कुमारी, सुभाष कुमार साहू, मो तबरेज आलम, मो शकील अंसारी, बासुदेव साव, मनीष कुमार भगत, अमित महतो, कमल किशोर, सुधीर कुमार सिन्हा, माजदा खातून, राजन मेहर, शकुंतला देवी, बिनती देवी, विनायक कुमार अग्रवाल, नौशाद, ज्योति चौधरी, पूजा कुमारी, साजिया परवीन. कियोस्क: मो जाहिद अंसारी, जिशान खान, रेखा देवी, दिगंबर सिंह.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है