::::: नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करें: चंद्रशेखर साहू

फोटो फाइल:30एसआइएम:2-प्रेस वार्ता करते चंद्रशेखर साहूसिमडेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करना है. मोदी जी ने झारखंड को खुशहाल राज्य बनाने का सपना देखा है. जिसे साकार करने के लिये हमें एकजुटता का परिचय देते हुए राज्य में भाजपा की बहुमतवाली सरकार बनानी है. उक्त बातें छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री, पूर्व भाजपा सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 7:02 PM

फोटो फाइल:30एसआइएम:2-प्रेस वार्ता करते चंद्रशेखर साहूसिमडेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करना है. मोदी जी ने झारखंड को खुशहाल राज्य बनाने का सपना देखा है. जिसे साकार करने के लिये हमें एकजुटता का परिचय देते हुए राज्य में भाजपा की बहुमतवाली सरकार बनानी है. उक्त बातें छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री, पूर्व भाजपा सांसद एवं भाजपा प्रदेश के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने प्रेसवार्ता आयोजित कर कही. उन्होंने कहा कि स्थानीय भाजपा प्रत्याशी विमला प्रधान एवं कोलेबिरा प्रत्याशी मनोज नगेसिया के पक्ष में वह कई दिनों से क्षेत्र का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार होगी तभी विकास होगा. पिछले 14 साल से झारखंड का विकास नहीं हो पाया है. अब भाजपा ही राज्य का विकास करेगी. झारखंड में वन संपदा एवं खनिज संपदा होते हुए यहां बेरोजगारी है तथा लोग पलायन कर रहे हैं. बेरोजगारी व पलायन जैसी समस्याओं से भाजपा ही निजात दिला सकती है. उन्होंने कहा कि झारखंड एवं छत्तीसगढ़ राज्य का गठन एक साथ हुआ था. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार होने के कारण काफी विकास हुआ है. जबकि झारखंड अब भी पिछड़ा हुआ है. इस अवसर पर तेली समाज के जिला अध्यक्ष मुनेश्वर साहू, महासचिव लक्ष्मण साहू, ईश्वर साहू, गौरी शंकर श्रीवास, मुरलीधर साहू आदि उपस्थित थे.