पार्टी हित में कार्य करें कार्यकर्ता: एनोस
झापा का एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलनठेठइटांगर(सिमडेगा). प्रखंड के जोराम में झारखंड पार्टी का प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक सह पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी हित में कार्य करें. आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी में अभी से ही जुट जायें. उन्होंने कहा कि […]
झापा का एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलनठेठइटांगर(सिमडेगा). प्रखंड के जोराम में झारखंड पार्टी का प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक सह पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी हित में कार्य करें. आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी में अभी से ही जुट जायें. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ईमानदारी पूर्वक कार्य करेंगे, तभी पार्टी मजबूत होगी. कहा कि पंचायत एवं बूथ स्तर तक पार्टी के नीति सिद्धांतों को लोगों तक पहुंचायें तथा मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का कार्य करें. इस अवसर पर बिरसा मांझी, सिमोन कंडूलना, ब्रजमोहन सिंह, रजनीकांत, सजन मेहर, फुलजेंस सोरेंग, दोमनिक सोरेंग, मारकस कंडूलना, ललित समद, सानियल सुरीन, मो अशफाक, सुरसेन तिर्की, पौलुस बागे, मो असगर, वाजिद अली, असियन कंडूलना, प्रताप बाड़ा, एलेन कुल्लू, असीम सोरेंग,पिंटू सिन्हा, देवसागर ठाकुर, फेद्रिक एक्का, विनोद टेटे, सालमोन लकड़ा के अलावा कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान जीवन डांग, मो हाशिम, दोमनिक सोरेंग, बुधराम आदि ने झारखंड पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
