कोलेबिरा : फांसी लगा कर युवक ने आत्महत्या कर ली

कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड के रसिया पंचायत के श्रीकोंडेकेरा बाजारटोली निवासी 30 वर्षीय युवक कुशल चीक बड़ाइक ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार मृतक के परिजन अपने गांव श्रीकोंडेकेरा में 26 जनवरी को जतरा मेला देखने गये थे. इसी दौरान कुशल चीक बड़ाइक ने अपने घर में फांसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 12:50 AM

कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड के रसिया पंचायत के श्रीकोंडेकेरा बाजारटोली निवासी 30 वर्षीय युवक कुशल चीक बड़ाइक ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार मृतक के परिजन अपने गांव श्रीकोंडेकेरा में 26 जनवरी को जतरा मेला देखने गये थे. इसी दौरान कुशल चीक बड़ाइक ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.

परिजन घर आये तो देखा कि वह फांसी पर लटका है. घटना की जानकारी गांव के लोगों को दी गयी. 108 एंबुलेंस से उसे फंदे से उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रात आठ बजे ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

दुर्घटना में एक की मौत
सिमडेगा़ सदर थाना क्षेत्र के महुआटोली कोचेडेगा में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. हेठमा निवासी अलफ्रेड नामक व्यक्ति मोटरसाइकिल से सिमडेगा की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में महुआटोली के निकट एक वाहन को साइड देने के क्रम में अनियंत्रित हो कर गिर गये. गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.