कोलेबिरा उपचुनाव : कांग्रेस प्रत्‍याशी होगा महागठबंधन का चेहरा

।। रविकांत साहू ।।... सिमडेगा: कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है. हालांकि अभी यह निश्चित नहीं हुआ कि प्रत्याशी कौन होगा. कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप केसरी ने कोलेबिरा में संवाददाताओं के साथ बातचीत में इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महागठबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 7:47 PM

।। रविकांत साहू ।।

सिमडेगा: कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है. हालांकि अभी यह निश्चित नहीं हुआ कि प्रत्याशी कौन होगा. कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप केसरी ने कोलेबिरा में संवाददाताओं के साथ बातचीत में इस बात की पुष्टि की.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महागठबंधन के तरफ से कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव में अपनी प्रत्याशी देगी. विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को विपक्षी पार्टियों द्वारा यह दिग्भ्रमित किया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी कोलेबिरा उपचुनाव में अपनी प्रत्याशी नहीं उतारेगी.

विधानसभा क्षेत्र के मतदाता दिग्भ्रमित करने वाले बातों पर ध्यान नहीं दें. महागठबंधन की ओर से कांग्रेस पार्टी अपना प्रत्याशी जरूर देगी. पूरे दमखम से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपचुनाव में लग गये हैं. कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बूथ स्तर पर अपने कार्य में लगे हुए हैं.

प्रत्याशी आलाकमान निश्चित करेगी. आलाकमान जिसे कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी घोषित करेगा उस प्रत्याशी को जिला कांग्रेस के अलावे प्रखंड एवं बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ता पूरे जोश खरोश के साथ जिताने का कार्य करेगी.

इस मौके पर कोलेबिरा विधानसभा प्रभारी नोबिता बा, कोलेबिरा प्रखंड अध्यक्ष सुनील खड़िया, बांसजोर प्रखंड अध्यक्ष फ्रांसिस बिलूंग, शीला देवी के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.