नगर भवन में स्वच्छता पर कार्यशाला, डीसी बोले शौचालय निर्माण सही से करायें

सिमडेगा: नगर भवन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम प्रभारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री मौजूद थे. उन्होंने प्रतिनियुक्त ग्राम प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर एक व्यक्ति की पहुंच शौचालय तक होनी चाहिए. खुले में कोई भी शौच न जाये, इसे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 17, 2017 12:04 PM
सिमडेगा: नगर भवन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम प्रभारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री मौजूद थे. उन्होंने प्रतिनियुक्त ग्राम प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर एक व्यक्ति की पहुंच शौचालय तक होनी चाहिए. खुले में कोई भी शौच न जाये, इसे सुनिश्चित करना होगा.

जिला को ओडीएफ करने का लक्ष्य दिसंबर तक तय है. निर्माण कार्य में तेजी लाना होगा. जहां शौचालय निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है, वहां के बीडीओ व कर्मी के ऊपर कार्रवाई होगी. दो दिवसीय प्रशिक्षण में गुणवतापूर्ण शौचालय निर्माण की जानकारी दी गयी.

स्वच्छ भारत मिशन में अहम भूमिका निभाने वाली दोरोथिया केरकेट्टा को मुख्यमंत्री ने 14 नवंबर को झारखंड सम्मान समारोह में सम्मानित किया है. उपायुक्त ने दोरोथिया केरकेट्टा के कार्यों की प्रशंसा की. मौके पर उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी, आइटीडीए निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा व दंडाधिकारी मंयक भूषण के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version