भाई-बहन के साथ ठाकुरबाड़ी पहुंचे भगवान जगन्नाथ

सिमडेगा : सिमडेगा में घुरती रथ यात्रा का आयोजन किया गया. राम जानकी मंदिर स्थित मौसीबाड़ी से भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के विग्रहों को विधि पूर्वक रथ पर आरूढ़ किया गया. इसके बार रथ यात्रा की शुरुआत की गयी. रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालु रथ खींचते हुए महावीर चौक, मुख्य पथ, नीचे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 5, 2017 9:28 AM
सिमडेगा : सिमडेगा में घुरती रथ यात्रा का आयोजन किया गया. राम जानकी मंदिर स्थित मौसीबाड़ी से भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के विग्रहों को विधि पूर्वक रथ पर आरूढ़ किया गया. इसके बार रथ यात्रा की शुरुआत की गयी. रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालु रथ खींचते हुए महावीर चौक, मुख्य पथ, नीचे बाजार, भट्टीटोली, खैरनटोली होते हुए टुकुपानी स्थित जगन्नाथ मंदिर स्थित ठाकुरबाड़ी पहुंचे. श्रद्धालुओं ने भगवान का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया.
श्रद्धालु हरि बोल, जगन्नाथ स्वामी की जय आदि जयकारे लगा रहे थे. ठाकुरबाड़ी में पंडित सतीश पाठक ने भगवान जगन्नाथ समेत सभी विग्रहों को पूजा-अर्चना के बाद मंदिर में स्थापित किया. रथ यात्रा में मुख्य रूप से प्रो राम कुमार प्रसाद, प्रो देवराज प्रसाद, रजनीकांत प्रसाद, बसंत प्रसाद, गोपी प्रसाद, कुणाल प्रसाद, मनोज कोनबेगी, पवन जैन, महेश सिन्हा, मंटु विश्वकर्मा, सुभाष व पिंकु पाठक के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version