Seraikela Kharsawan News : ग्रामसभा के अधिकार पर कार्यशाला आयोजित

ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय में शनिवार को अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम सभा के अधिकार व जिम्मेदारी विषय पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By AKASH | September 13, 2025 11:55 PM

चौका.

ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय में शनिवार को अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम सभा के अधिकार व जिम्मेदारी विषय पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. पंचायती राज विभाग, जिला प्रशासन व जेआईटीएम स्किल प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित कार्यशाला में 45 ग्राम प्रधानों ने भाग लिया. प्रशिक्षक रंजीत कुमार आचार्य और अनाथ महतो ने ग्राम सभा की भूमिका, अधिकार, जिम्मेदारी व संवैधानिक प्रावधानों के संबंध में बताया. प्रशिक्षक अनाथ महतो ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्राम सभा की पारदर्शिता, जवाबदेही और सहभागिता को बढ़ाना है. कार्यशाला के माध्यम से ग्राम प्रधानों को न केवल अपने अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी मिली, बल्कि उन्हें ग्राम सभा की भूमिका को सशक्त करने और विकास कार्यों को गति देने की प्रेरणा भी मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है