Seraikela Kharsawan News : गौरांगकोचा में भारत फाइनेंस के खिलाफ महिलाओं का हंगामा

ईचागढ़ प्रखंड के गौरांगकोचा में सोमवार शाम ऋण धारक महिलाओं ने भारत फाइनेंस के स्थानीय कार्यालय के सामने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.

By AKASH | September 15, 2025 11:12 PM

चौका/चांडिल.

ईचागढ़ प्रखंड के गौरांगकोचा में सोमवार शाम ऋण धारक महिलाओं ने भारत फाइनेंस के स्थानीय कार्यालय के सामने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. मामला तब गरमा गया जब महिलाओं को लोन की किस्त चुकाने का नोटिस मिला. इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने कार्यालय पहुंचकर भारत फाइनेंस के प्रबंधक को खरी-खोटी सुनायी. महिलाओं का आरोप है कि भारत फाइनेंस के स्थानीय एजेंट मोहम्मद मुर्तेजा पिछले एक माह से कार्यालय बंद कर फरार है. आरोप है कि कई महिलाओं का पूरी किस्त जमा करने के बावजूद कंपनी के कर्मचारी उन्हें बकाया किस्त का दबाव बना रहे हैं. इसके अलावा कई ऋणधारकों को खाता विवरण तक नहीं दिया गया है.

आवेदन के बाद भी लोन नहीं मिला, किस्त चुकाने का नोटिस भेजा : शुभद्र राजवार

ऋणधारक शुभद्र राजवार ने बताया कि उन्होंने 35 हजार रुपये ऋण के लिए आवेदन किया था, लेकिन उन्हें पैसा नहीं मिला. इसके बावजूद उनके नाम पर पांच ऋण स्वीकृत कर दिए गए. इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब कंपनी के कर्मचारी किस्त वसूलने उनके घर पहुंचे. वहीं, निलोफर नाज ने कहा कि उन्होंने पहले दो ऋण लेकर समय पर किस्त चुका दी थी, लेकिन इसके बाद भी उनके नाम पर पांच ऋण स्वीकृत कर दिए गए.

बिना अंगूठा लगाये लोन स्वीकृत नहीं होता है: शाखा प्रबंधक

इस मामले पर शाखा प्रबंधक अमन राज ने सफाई देते हुए कहा कि गौरांगकोचा शाखा से पहले नियमित रूप से कलेक्शन होता था, लेकिन पिछले माह से कलेक्शन नहीं हो पा रहा है. इसी कारण सभी ऋण धारकों को फोन पर जानकारी दी जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बिना अंगूठा लगाये कोई ऋण स्वीकृत नहीं होता. सभी को पूरा विवरण दिखाया जा रहा है कि कब ऋण स्वीकृत हुआ और कब राशि निकाली गयी है.चांडिल के एसडीओ विकास राय ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है. मुझे आवेदन करें, उसकी जांच करा उचित कार्रवाई करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है