Seraikela Kharsawan News : गांव की तरक्की में मजबूत भागीदारी निभा रहीं महिलाएं : प्रमुख
खूंटपानी : आजीविका संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारी समिति की आमसभा आयोजित
खरसावां. खूंटपानी प्रखंड कार्यालय परिसर में मटकोबेड़ा आजीविका संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारी समिति की वार्षिक आमसभा हुई. आमसभा का उदघाटन खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा व विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य यमुना तियु ने किया. प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा गांव के विकास में एसएचजी की महिलाएं बड़ी भूमिका निभा रही हैं. इससे गांवों में सकारात्मक बदलाव भी देखने को मिल रहा है. उन्होंने महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक विकास पर जोर दिया. साथ ही गांवों को नशामुक्त बनाने की दिशा में पहल करने की अपील की. गांव की अधिक से अधिक महिलाओं को आजीविका से जोड़ कर स्वावलंबी बनाने पर भी जोर दिया. उन्होंने विश्वास दिलाया कि समितियों को उनकी ओर से हरसंभव सहयोग मिलेगा.
महिलाएं सशक्त होंगी, तो गांव खुद-ब-खुद विकसित होगा :
यमुना तियु जिप सदस्य यमुना तियु ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. उन्होंने महिलाओं से आजीविका के साधन अपनाने की अपील की. कहा कि घर की महिलाएं यदि सशक्त होंगी, तो निश्चित रूप से गांव का भी समग्र विकास होगा. उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक रहें और उनका लाभ उठाएं.वार्षिक आमसभा में लेखा-जोखा प्रस्तुत, सम्मानित हुए समूह
कार्यक्रम के दौरान विगत वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और आगामी विकास योजनाओं पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन और कैडर सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं. कार्यक्रम मे विभिन्न ग्राम संगठन से लगभग 300 महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन पार्वती होनहगा ने किया. मौके पर माधुरी हेम्ब्रम, ग्रेगोरी तिग्गा, सामुदायिक समन्वयक लक्ष्मी, प्रतिमा, सुनीता, सेतु दीदी सुनीता तियु,रमणी गोप, संकुल के अध्यक्ष सुरयामुनी होनहागा, मनीषा बानरा और सावित्री गोप मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
