Seraikela Kharsawan News : 5 लाख मतदाता नहीं कर सकेंगे मतदान
निकाय चुनाव: भाजपा नेता रमेश हांसदा ने उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार, मुख्यमंत्री और राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा
सरायकेला. झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है. चुनाव प्रक्रिया की तस्वीर साफ होते ही चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता तैयारियों में जुट गये हैं. हालांकि, कई लोगों को झटका भी लगा है, क्योंकि वे न चुनाव लड़ पायेंगे न मतदान कर सकेंगे. दरअसल, निकाय चुनाव अक्तूबर, 2024 की मतदाता सूची पर कराने की तैयारी है. ऐसी परिस्थिति में राज्य में पांच लाख से अधिक मतदाता मतदान से वंचित हो जाएंगे. इसे लेकर भाजपा नेता रमेश हांसदा ने उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार, मुख्यमंत्री और राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा है. निकाय चुनाव में सभी वोटरों को मताधिकार देने का आग्रह किया है. पत्र में कहा गया कि राज्य में लंबे समय बाद निकाय चुनाव हो रहा है. अक्तूबर, 2024 के बाद लाखों मतदाता बढ़े हैं. इसके बावजूद निकाय चुनाव में मताधिकार से वंचित रहना होगा. भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि एक वर्ष में आदित्यपुर नगर निगम में लगभग 20 हजार मतदाता बढ़े हैं.
त्रुटि में सुधार नहीं होने पर दायर करेंगे जनहित याचिका : रमेश
भाजपा नेता रमेश हांसदा ने त्रुटि में सुधार नहीं होने पर हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि एक वर्ष के अंदर मेरा नाम भी आदित्यपुर नगर निगम में शिफ्ट किया गया है. मेरा नाम वोटर लिस्ट में रहने के बावजूद मताधिकार से वंचित रह जाउंगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
