Seraikela News : विस्थापितों का हक छीना गया, तो उग्र आंदोलन
विस्थापितों का हक छीना गया, तो उग्र आंदोलन
चांडिल/चौका. चांडिल बांध स्थित नौका परिचालन का अधिकार विस्थापितों से छीनकर एजेंसी को सौंपने व अन्य जन समस्याओं के समाधान की मांग पर बुधवार को विस्थापित मुक्ति वाहिनी ने चांडिल अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान एसडीओ को पर्यटन निदेशक झारखंड सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें विस्थापितों का हक छीनने का विरोध किया किया गया. साथ ही इस क्षेत्र की अन्य जन समस्याओं का जल्द निदान करने की मांग किया की. इस दौरान चांडिल बांध मत्स्य जीवी स्वावलंबी सहकारी समिति के अध्यक्ष नारायण गोप ने कहा कि परिचालन का अधिकार एजेंसी को दिया जाना रद्द नहीं किया गया, तो 9 जून को इससे बड़ा आंदोलन करेंगे. इस मौके पर अंबिका यादव ने कहा कि किसी भी एजेंसी एवं ठेकेदार को नौका विहार में घुसने नहीं देंगे. इस अवसर पर नारायण गोप, श्यामल मार्डी,अंबिका यादव, धनश्याम महतो, बासुदेव आदित्यदेव, किरण वीर, जोटू प्रमाणिक, देवेंद्र महतो, पंचानन महतो, मजनू मंडल, कालू अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
