Seraikela Kharsawan News : नलकूप बंद, जलमीनार शोभा की वस्तु, नदी का पानी पी रहे ग्रामीण

राजनगर प्रखंड की बाना पंचायत अंतर्गत कोलाबड़िया ऊपर टोला के ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं.

By AKASH | September 11, 2025 10:56 PM

राजनगर.

राजनगर प्रखंड की बाना पंचायत अंतर्गत कोलाबड़िया ऊपर टोला के ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन की हर घर नल-जल योजना पूरी तरह से विफल है. ग्रामीणों को नदी का पानी पीना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के सभी नलकूप महीनों से बंद हैं. सोलर जलमीनार शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. गर्मी व बरसात में पेयजल की समस्या विकराल रही है. महिलाएं रोजाना आधा किलोमीटर दूर नदी से पानी ढोकर लाने को विवश हैं. इससे घरेलू कामकाज और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. ग्रामीण नदी का पानी पीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने जलमीनार दुरुस्त करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है