Seraikela Kharsawan News : सर्दी की दस्तक संग बढ़ीं बीमारियां ओपीडी में रोजाना 200 तक मरीज

सरायकेला: ठंडी चीजों से परहेज करें, गर्म और ताजा भोजन खाएं : डॉ निरंजन मार्डी

By ATUL PATHAK | November 7, 2025 11:15 PM

सरायकेला. सरायकेला-खरसावां में सर्दी का शुरू होते ही खांसी के मरीज बढ़ने लगे हैं. सरायकेला सदर अस्पताल में प्रतिदिन आने वाले मरीजों में सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सदर अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी में उपचार के लिए आ रहे मरीजों में 25 से 30 फीसदी मरीज सर्दी-खांसी के हैं. अस्पताल की मानें, तो ओपीडी में 150 से 200 मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं. इनमें 45 से 60 मरीज सर्दी-खांसी से पीड़ित हैं. हालांकि, पीड़ित में अबतक किसी प्रकार के गंभीर लक्षण नहीं पाये गये हैं. पीड़ित मरीजों को चिकित्सकों द्वारा दवा के साथ उचित सलाह भी दी जा रही है.- ठंड से बचने के लिए ठंडी चीजों का परहेज करें और गर्म व ताजा भोजन खाएं. साथ ही शरीर को हमेशा ढंक कर रखें.

– डॉ निरंजन मार्डी

, चिकित्सक सदर अस्पताल, सरायकेला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है