Seraikela Kharsawan News : प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता आयोजित

सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में सोमवार से प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आगाज किया.

By AKASH | September 15, 2025 10:49 PM

सरायकेला.

सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में सोमवार से प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आगाज किया. प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 के बच्चों के लिए फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो – खो, कबड्डी व रस्साकस्सी जैसी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में सोनाराम बोदरा, वासुदेव महतो, सचिव सिकंदर महतो, दिनेश कुमार दंडपात उपस्थित थे.

जिले की मिट्टी खेल के मामले में उर्वर

सोनाराम बोदरा ने कहा कि जिला की मिट्टी खेल और खिलाड़ियों के मामले में काफी उर्वर है. कहा कि पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी करियर बना सकते हैं. कहा कि सरकार द्वारा बच्चों को खेलने के लिए उचित मंच प्रदान किया जा रहा है. बच्चे इस अवसर का लाभ उठाएं. उपप्रमुख ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलें. प्रखंड से लेकर जिला तक का नाम रौशन करें. सिकंदर महतो ने कहा कि खेल से बच्चों में टीम भावना उत्पन्न होती है.

पढ़ाई के साथ खेलकूद जरूरी

बीइइओ ने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा व खेलकूद दाेनों जरूरी है. खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहता है. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है.मौके पर बीपीओ सांत्वना जेना, बीआरपी गौतम कुमार, विमल डोगरा, कामिनी कांत मेहता, कौशिक दत्ता, हरेकृष्ण महतो, तपन महतो, राजेश मिश्रा, सुमन धीर सामंत, रवीन्द्र नाथ परिहारी, खेलाराम मुर्मू, संतोषी महतो, मनोज महतो, जयराज दास एवं दीपक गोडसोरा सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है