Seraikela Kharsawan News : अपराध की योजना बना रहे नाबालिग समेत दो पकड़ाये
खरसावां पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे नाबालिग समेत दो लोग पकड़े गये हैं. शनिवार को एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी.
सरायकेला-खरसावां.
खरसावां पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे नाबालिग समेत दो लोग पकड़े गये हैं. शनिवार को एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी. बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग अपराध को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ घूम रहे हैं. इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस खरसावांं प्लस टू हाइस्कूल के समीप पहुंची. पुलिस को देख बाइक सवार दो लोग भागने लगे. पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. युवक की पहचान खरसावां के बाबू रीडिंग गांव निवासी राजकिशोर प्रमाणिक उर्फ द्वारपाल (30) के रूप में हुई है.राजकिशोर का आपराधिक इतिहास रहा है
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राजकिशोर का आपराधिक इतिहास रहा है. राजकिशोर पर खरसावां थाना केस दर्ज है. बरामद सामान में एक देसी कट्टा, चार गोली, एंड्रॉयड मोबाइल, एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक गमछा शामिल है. अभियान में थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा, पुअनि प्रकाश कुमार, सअनि आनंद कुमार, सअनि नागेश्वर सिंह मुंडा और रिजर्व गार्ड खरसावां के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
