Seraikela Kharsawan News : शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है : दशरथ गागराई

खरसावां के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

By AKASH | September 13, 2025 11:45 PM

खरसावां.

खरसावां के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. विधायक दशरथ गागराई, सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा, बीइइओ नव किशोर सिंह आदि ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. विधायक ने कहा कि शिक्षा का कोई विकल्प ही नहीं है. शिक्षा से अर्जित ज्ञान हमेशा काम आता है. अनुशासन ही देश को महान बनाता है. उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की अपील की.

स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो : कैलाश मिश्रा

जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा ने कहा कि 74 प्रतिशत बच्चे ही नियमित रूप से स्कूल आते हैं. इसे 100 प्रतिशत करना है. उन्होंने कहा कि बच्चे नियमित रूप से स्कूल आयेंगे, तो उनके शैक्षणिक स्थिति में सुधार आयेगा.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इस दौरान स्कूली बच्चों ने नृत्य, संगीत व नाटकों के जरिये स्कूलों में शत प्रतिशत उपस्थित के फायदे बताये. शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित किया गया. गोष्ठी में पहुंचे अभिभावकों से उनके सुझाव लिये गये. मौके पर मो दिलदार, मो माजिद खान, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सामड़, मुखिया सुनीता तापे, बीपीओ पंकज महतो, प्राचार्य मंजू हेंब्रम, विश्व रंजन त्रिपाठी, अंजली मंडल, विशाल कुमार साहू, अभिमन्यु पांडे, संजय यादव, शरद चंद्र, प्रीति कुमारी, प्रिया प्रभा, सुजाता सरदार, निधि तिर्की, पुष्पा बाखला, रिंकी ठाकुर, अरुण जामुदा, भवेश मिश्रा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है