Seraikela Kharsawan News : सदर की एक्स-रे मशीन 15 दिनों से खराब, मरीज परेशान

सरायकेला : चार गुना अधिक रुपये देकर बाहर एक्स-रे करवा रहे मरीज

By ATUL PATHAK | November 9, 2025 10:53 PM

सरायकेला. सरायकेला जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में एक्स-रे मशीन लंबे समय से खराब रहने के कारण मरीजों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है. डॉक्टरों द्वारा एक्स-रे की सलाह दिये जाने पर मरीजों को मजबूरन निजी क्लिनिकों में जाकर एक्स-रे करवाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें सरकारी शुल्क की तुलना में लगभग चार गुना अधिक खर्च उठाना पड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार, अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए स्थापित एक्स-रे मशीन लगभग दो सप्ताह से खराब है. मरम्मत के लिए अब तक तीन अलग-अलग टेक्नीशियन जांच कर चुके हैं और खराब पुर्जों की सूची अस्पताल प्रबंधन को सौंप चुके हैं, लेकिन मशीन की मरम्मत अब तक नहीं हो पायी है. इस वजह से जिला के मरीजों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. खासकर दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले गरीब व जरूरतमंद लोगों को. ग्रामीणों और मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द एक्स-रे मशीन की मरम्मत करवाकर सुविधा बहाल की जाए, ताकि मरीजों को अनावश्यक आर्थिक बोझ न उठाना पड़े.

कुचाई सीएचसी में भी बंद है एक्स-रे मशीन :

कुचाई सीएचसी में का भी एक्स-रे मशीन खराब है. पिरामल फाउंडेशन द्वारा कुचाई सीएचसी में एक्स-रे मशीन लगायी गयी थी. मशीन खराब होने के बाद इंजीनियरों की टीम ने मशीन में आयी खराबी की जांच की. लेकिन अबतक इसे दुरुस्त नहीं किया जा सका है. ऐसे में लोगों को एक्स-रे मशीन का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है. सीएचसी पहुंचने वाले मरीजों को भी एक्स -रे कराने के लिए सीएचसी के बाहर के निजी एक्स -रे सेंटर का सहारा लेना पड़ रहा है.

खरसावां, राजनगर, चांडिल व ईचागढ़ में हो रहा एक्स-रे :

खरसावां, राजनगर, चांडिल व ईचागढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे मशीन ठीक ठाक काम कर रहा है. इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों को एक्स-रे की सुविधा मिल रही है. इन केंद्रों में एक्स-रे मशीन के संचालन के लिये टेक्नीशियन की भी व्यवस्था की गयी है.

55 रुपये खर्च कर होता था एक्स-रे, बाहर में अधिक लग रहा :

सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को एक्स-रे कराने के लिए 55 रुपया शुल्क देना पड़ता है. केवल टीवी के मरीजों का निःशुल्क एक्स-रे की सुविधा मिलती थी. परंतु एक्स-रे मशीन के खराब होने से मरीजों को मरीजों को बाहर में 200 से 300 रुपये खर्च कर एक्स-रे करवाना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है