Seraikela Kharsawan News : तिरंगा हमारी आन, बान और शान है : सत्य नारायण

सरायकेला-खरसावां जिला के अशोका इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी.

By AKASH | August 9, 2025 11:50 PM

खरसावां.

सरायकेला-खरसावां जिला के अशोका इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के निदेशक सत्यनारायण प्रधान ने किया. निदेशक ने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान है. इसका सम्मान करना और देश की आजादी में अपनी कुर्बानी देनेवालों को याद करना हम सभी का दायित्व है. विद्यालय के अध्यापक अबरार कुरैशी ने कहा कि आजादी क्या होती है, वह गुलामी से सीखी जा सकती है. कार्यक्रम को पिनाकी रंजन, नीलम बाउरी, ग्रेस बारला, तनुश्री विश्वकर्मा व सरिता तिरिया ने संबोधित किया. लोक कला मंच के कलाकारों ने राष्ट्रभक्ति से ओत- प्रोत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत हुए. इस दौरान पौधरोपण किया गया. हर घर तिरंगा की थीम पर रचित एक धुन पर विद्यालय से एक तिरंगा यात्रा निकाली गयी, जो आसपास के ग्रामों से गुजरकर विद्यालय परिसर में समाप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है