Seraikela Kharsawan News : खनिज न्यास की वर्षगांठ पर दिखी विद्यार्थियों की प्रतिभा
प्रधानमंत्री खान क्षेत्र कल्याण योजना से राजनगर में कार्यक्रम
राजनगर. प्रधानमंत्री खान क्षेत्र कल्याण योजना व जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को राजनगर प्रखंड मुख्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राजनगर के 10 विद्यालयों से कक्षा 4 से 12 तक के कुल 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी व प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. आयोजन के दौरान विद्यार्थियों के बीच चित्रकला, निबंध लेखन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता के उपरांत सभी प्रतिभागियों को विद्यालयी सामग्री (बैग) प्रदान की गयी. जिला खनन पदाधिकारी कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में रचनात्मकता, ज्ञानवर्धन व प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास होता है. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विद्यालयों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि छात्र-छात्राएं आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से भाग लें. कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के भावी नागरिकों को योजनाओं की जानकारी देना व उन्हें जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास के कल्याणकारी कार्यों से जोड़ना रहा. साथ ही, अभिभावकों और समुदाय की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
