Seraikela Kharsawan News : रेलवे को काफी राजस्व, फिर भी सुविधाओं से वंचित है स्टेशन

चक्रधरपुर के मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने शुक्रवार को श्री सीमेंट कंपनी के रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया.

By AKASH | September 12, 2025 4:29 AM

खरसावां.

चक्रधरपुर के मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने शुक्रवार को श्री सीमेंट कंपनी के रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया. इस दौरान तकनीकी व रेलवे साइडिंग में माल के लोडिंग की जानकारी ली. साथ ही महालीमोरुप रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य चौधरी समेत परिचालन व विद्युत विभाग के अधिकारी व अभियंता मौजूद रहे.

प्लेटफॉर्म 4 से 8 तक रेललाइन पार करने के लिए ब्रिज नहीं

सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान के नेतृत्व में शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने मंडल प्रबंधक तरुण हुरिया को ज्ञापन सौंपा कर महालीमोरुम रेलवे स्टेशन से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया. ज्ञापन में कहा गया कि उक्त रेलवे स्टेशन से रोजाना सैकड़ों यात्री व मालवाहक ट्रेनों का परिचालन होता है. इससे रेलवे को अच्छा खासा राजस्व प्राप्त होता है. इसके बावजूद महालीमोरुप में यात्री सुविधा की कमी है. पैसेंजर ट्रेनों को ससमय नहीं चलाये जाने से क्षेत्र के यात्रियों को काफी परेशानी होती है. प्लेटफाॅर्म संख्या 1, 2 और 3 में फुट ओवरब्रिज है, जबकि प्लेटफाॅर्म संख्या चार से सातवां और आठवां रेल लाइन को आर-पार करने के लिए ब्रिज की व्यवस्था नहीं है. इसके बावजूद, इन पटरियों पर घंटों मालवाहक गाड़ी खड़ी रहती है, ऐसे परिस्थिति में यात्री जान जोखिम में डालकर आर-पार होते हैं.

स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग

इसके साथ ही महालीमोरुप रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग की गयी है. स्टेशन के बाहर बने शौचालय को चालू करने, पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, बारिश से बचने के लिए पर्याप्त यात्री शेड निर्माण करने, परिसर में पर्याप्त रोशनी के लिए लाइट लगाने, पर्याप्त कुर्सी की व्यवस्था करने, साफ सफाई करवाने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने वालों में हेमसागर प्रधान, डॉ भीम महतो, अनिरुद्ध प्रमाणिक, गुरुप्रसाद महतो, वरुण मंडल, बुद्धेश्वर महाली, मुन्ना माहली, राजेंद्र बेसरा, महेश्वर माहली, त्रिलोचन प्रमाणिक, लक्ष्मी माहली आदि शामिल है. ज्ञापन में महालीमोरुप रेलवे स्टेशन क्षेत्र के मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान समेत 265 यात्रियों का हस्ताक्षर हैं.

रेलमंडल के सभी टीटीइ विश्राम कक्ष में सुविधा बढ़ाने की मांग

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल के सभी टीटीइ विश्राम कक्ष का विकास एवं सुविधा बढ़ाने की मांग दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के मंडल संयोजक एमके सिंह ने रेल मंडल के वाणिज्य अधिकारी से की है. चक्रधरपुर, टाटानगर, राउरकेला व झारसुगुड़ा टीटीइ विश्राम कक्ष को वातानुकूलित करने, राउरकेला में टीटीइ को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता बढ़ाने, बेड को बदलने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है