Seraikela Kharsawan News : सरायकेला नपं क्षेत्र में हटेगा अतिक्रमण

सड़क किनारे अवैध रूप से ठेला लगाने वालों और सरकारी भूमि पर कब्जा कर दुकान चलाने वालों को चेतावनी दी जा रही है कि वे निर्धारित समय सीमा में कारोबार करें.

By ATUL PATHAK | January 6, 2026 11:37 PM

सरायकेला. सरायकेला नगर पंचायत प्रशासन ने शहर के चौक-चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए मंगलवार से व्यापक जागरुकता अभियान शुरू किया. नगर पंचायत का प्रचार वाहन पूरे शहर में घूमकर माइक से लोगों से स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील कर रहा है. सड़क किनारे अवैध रूप से ठेला लगाने वालों और सरकारी भूमि पर कब्जा कर दुकान चलाने वालों को चेतावनी दी जा रही है कि वे निर्धारित समय सीमा में कारोबार करें. मुख्य रूप से वे स्थान अभियान के केंद्र में हैं, जहां फुटपाथ व सड़क किनारों पर कब्जे के कारण आये दिन जाम की स्थिति बनती है. कार्यपालक पदाधिकारी समीर कुमार बोदरा ने बताया कि यदि निर्धारित समय सीमा तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन जब्ती के दौरान सामान के साथ संबंधित व्यक्ति से अतिक्रमण हटाने में हुए खर्च और जुर्माना वसूला जायेगा.

वेंडिंग जोन में दुकान लगायें:

प्रशासन ने ठेला चालकों से अपील की है कि वे सड़क पर यहां-वहां खड़े होने के बजाय सरकार द्वारा चिन्हित ””””वेंडिंग जोन”””” में ही दुकानें लगाएं ताकि आम जनता को असुविधा न हो.

इन इलाकों पर विशेष नजर

अभियान के तहत मुख्य बाजार, बस स्टैंड मार्ग, अस्पताल रोड, गैरेज चौक से जेल रोड जाने वाली सडक व हटिया रोड के आसपास के क्षेत्रों पर विशेष नजर रहेगी. प्रशासन का लक्ष्य है कि पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ और वाहनों के लिए सड़कें पूरी तरह साफ रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है