seraikela kharsawan news: राजनगर : हाथी ने उमवि हेरमा के ग्रिल, दरवाजा व खिड़की तोड़ी
स्कूल में रखा था एमडीएम का चावल, सुगंध मिलते ही स्कूल में घुसा
राजनगर. राजनगर प्रखंड की हेरमा पंचायत में जंगली हाथी ने बीती रात उत्क्रमित मध्य विद्यालय का दरवाजा तोड़कर एमडीएम का चावल खाने का प्रयास किया. मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात एमडीएम के चावल का गंध मिलते ही हाथी मेन गेट का ग्रिल तोड़ कर स्कूल में घुस गया. इसके बाद जिस कमरे में चावल रखा था, उसका ग्रिल व दरवाजा तोड़ दिया. चावल रखे स्थान तक नहीं पहुंचने पर खिड़की को भी तोड़ डाला. स्कूल के बगल एक परिवार ने खिड़की, दरवाजा तोड़ने की आवाज सुनकर बाहर निकला तो देखा कि हाथी उत्पात मचा रखा है. इसके बाद परिवार घर में दुबका रहा. सुबह होने पर ग्रामीण स्कूल में आकर हाथी द्वारा क्षतिग्रस्त सामान को देखा.तत्पश्चात प्रधानाध्यापक ने इसकी जानकारी विभाग के पदाधिकारियों को दी. हाथी आने की ग्रामीणों में भय का माहौल है. ग्रामीणों ने संभावना व्यक्त की कि हाथी रात को राजाबासा, सितानी के बगल स्थित चांवरापहाड़ से आया होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
