Seraikela Kharsawan News : कोल गुरु लाको बोदरा समाज के पथ प्रदर्शक, आदर्शों पर चलेंगे : सावन सोय
सामरसाही गांव में कोल गुरु लाको बोदरा की प्रतिमा अनावरण 19 को
सरायकेला. राजनगर में आदिवासी हो समाज की ओर से बीजाडीह पंचायत के सामरसाही गांव में 19 सितंबर को कोल गुरु लाको बोदरा की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा. बतौर अतिथि पूर्व सीएम चंपाई सोरेन व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा शामिल होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आदिवासी हो समाज महासभा की बैठक सरायकेला में हुई. बैठक में कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तय की गयी.
कार्यक्रम में पांच हजार हो समुदाय के लोग शामिल होंगे. समाज के सावन सोय ने बताया कि कोल गुरु लाको बोदरा समाज के पथप्रदर्शक हैं. उनके द्वारा आविष्कृत वारंग क्षिति लिपि ने समाज को एक अलग पहचान दिलायी है. उन्होंने कहा कि सामरसाही गांव में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिसका भव्य अनावरण किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर आदिवासी हो महासभा के अध्यक्ष सावित्री कुदादा, राष्ट्रीय कोल सेना के अध्यक्ष विष्णु बानरा, आदिवासी हो समाज महासभा के अध्यक्ष गणेश गगराई, मानकी मुंडा संघ के अध्यक्ष झारखंड बोदरा, वकील एसोसिएशन के भीम कुदादा, सूरज पूर्ति व 35 गांव के लोगों को आमंत्रित किया गया है.
मौके पर आदिवासी हो समाज महासभा के गणेश गागराई, कृष्णा हेम्ब्रम, सूर्यसिंह हेम्ब्रम, मनोज तापे, सतीश तापे, संदीप तापे आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
