Seraikela Kharsawan News : सीओ हर माह करें हल्का का निरीक्षण : उपायुक्त
समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई.
सरायकेला.
समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई और समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में डीसी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सुनिश्चित करे. योजनाओं से संबंधित कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कराएं. कहा कि अंचल अधिकारी प्रत्येक माह एक से दो हल्कों का निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराएं. आमजन को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें. कहा किसी भी स्तर पर सीआइ की लापरवाही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. प्रखंड स्तर पर योजनाओं एवं राजस्व संबंधी कार्यों में किसी भी प्रकार की मध्यस्थता को पूर्णतः निरस्त करते हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि लाभुकों को सेवाओं व योजनाओं का लाभ सीधे विभागीय स्तर से प्राप्त हो.इ-केवाइसी कार्य शीघ्र पूरा करें
डीसी ने जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने, ग्रीन राशन कार्ड, मुख्यमंत्री डाकिया योजना व चना वितरण योजना के लिए इ-केवाइसी कार्य शीघ्र पूर्ण करने, सभी योग्य राशन कार्डधारियों को आयुष्मान भारत योजना व अबुआ कार्ड से जोड़ने व अयोग्य राशन कार्ड धारियों के मामलों में डिलीट करने की कार्रवाई का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी रीना हांसदा, डीआरडीए निदेशक डॉ. अजय तिर्की, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त रवि प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
