Seraikela Kharsawan News : तीरंदाजों ने साधा निशाना

खरसावां में स्टेट आर्चरी चैंपियनशिप के लिये चयन ट्रायल शिविर का आयोजन

By ATUL PATHAK | November 9, 2025 10:56 PM

खरसावां. 16वीं स्टेट आर्चरी चैंपियनशिप के मद्देनजर जिला टीम के गठन को लेकर खरसावां के मां दामादिरी मैदान में तीरंदाजी चयन शिविर का आयोजन किया गया. चयनित तीरंदाज आगामी 14 से 17 नवंबर तक जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोट् र्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाली 16वीं स्टेट आर्चरी चैंपियनशिप में सरायकेला-खरसावां जिला टीम से खेलेंगे. शिविर में इंडियन राउंड, कंपाउंड राउंड व रिकर्व राउंड के तीरंदाजों ने हिस्सा लिया. ट्रायल के दौरान तीरंदजों द्वारा अर्जित अंकों के आधार पर जिला टीम में चयन किया गया है. चयन शिविर का आयोजन जिला तीरंदाजी संघ के सचिव सुमंत चंद्र मोहंती, उत्तम मिश्रा की देख-रेख में हुआ. 16 वीं स्टेट आर्चरी चैंपियनशिप में चयनित तीरंदाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जतायी गयी.

इंडियन राउंड के लिये चयनित तीरंदाज :

सीनियर वर्ग :

माधो बिरुवा, कृष्णा रविदास, राजेश माझी व लुथरु हांसदा (बालक), सुनीता टूटी, बाहा बेसरा, शीतल जारिका व सुमन गोप (बालिका).

कोच :

बुद्धेश्वर मंडल व सेफाली खंडवाल.

जूनियर वर्ग :

माधो बिरुवा, रोबिन सरदार, मंजूरा पुरती व राहुल तियु (बालक), सुनीता टूटी, टुकटुक मुदी, अंशिका कालिंदी व बाहा बेसरा (बालिका),

कोच :

शीतल महतो व शीतल जारिका.

सब-सूनियर वर्ग :

माधो बुरुवा, लंकेश्वर पुरान, विशाल स्वांसी व धनराज नाग (बालक), सुनीता टूटी, टुकटुक मुदी, अंशिका कालिंदी व बाहा बेसरा (बालिका),

कोच :

प्रेम मार्डी व शीतल जारिका

कंपाउंड राउंड के लिए चयनित तीरंदाज :

सीनियर वर्ग :

उत्तम महतो, नंदलाल पाहन, शिव शंकर परिहारी व रीतिक मुंडा (बालक), मंजुदा सोय, टी साकरो राव, भगवती चानु व प्रमीला भूमिज (बालिका),

कोच :

शिव प्रसाद महतो व रजनी पात्रो.

जूनियर वर्ग व सब-जूनियर वर्ग :

उत्तम महतो, नंदलाल पाहन, शिव शंकर परिहारी व रीतिक मुंडा (बालक), लक्ष्मी बिरुली, प्रियंका कालिंदी व निशा महतो (बालिका),

कोच :

बुद्धेश्वर मंडल, हिमांशु मोहंती व रजनी पात्रो.

रिकर्व राउंड के लिए चयनित तीरंदाज :

सीनियर वर्ग :

विनोद स्वांसी, गोरा हो, अनिल लोहार व समीर बेहरा (बालक) तथा दीपिका कुमारी (बालिका),

कोच :

बीएस राव

जूनियर वर्ग :

समीर बेहरा (बालक),

कोच :

शिव प्रसाद महतो

सब-जूनियर वर्ग :

समीर बेहरा, लखीराम मुंडा व उदय सरदार (बालक), कोयल महतो व सृष्टि केरकेट्टा. कोच शिव प्रसाद महतो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है