चांडिल.
सरायकेला-खरसावां जिले की कपाली ओपी पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 81 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी को शनिवार को जेल भेज दिया. कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हासांडुगरी काला ईंट भट्ठा के पास एक युवक ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहा है. इसके बाद ओपी प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी. पुलिस ने आरोपी मो अरमान के पास से 81 पुड़िया ब्राउन शुगर, 2,800 रुपये नकद, एक स्कूटी और एक मोबाइल फोन जब्त किया.छापेमारी दल :
कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार, एएसआइ मोबसीर खान, टाइगर जवान मो दस्तगीर, विपुल कुमार सिंह, मो खुर्शीद आलम, मनोज कुमार मिश्रा व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है