Seraikela Kharsawan News :पहले दिन गरुड़ा, केसीएम, बीकेआर और मिडनाइट स्टार की टीम जीती

खरसावां में केपीएल सीजन-2 का आगाज, खिताब के लिए आठ टीमों में जंग शुरू

By AKASH | January 5, 2026 12:03 AM

खरसावां.

रसावां स्थित अर्जुना स्टेडियम में रविवार को आइपीएल की तर्ज पर आयोजित खरसावां प्रीमियर लीग (केपीएल) – सीजन टू का शुभारंभ हुआ. रविवार को चार मैच खेले गये, जिनमें गरुड़ा सुपर किंग्स, मिडनाइट स्टार, केसीएम ट्रेडर्स और बीकेआर कंस्ट्रक्शन ने जीत दर्ज की. पहले मैच में गरुड़ा सुपर किंग्स ने पैंथर्स को सात विकेट से हराया. दूसरे मैच में मिडनाइट स्टार ने जेके सिक्सर्स को 17 रनों से मात दी. तीसरे मुकाबले में केसीएम ट्रेडर्स ने हाइबुरु कंस्ट्रक्शन को सात विकेट से हराया. अंतिम मैच में बीकेआर कंस्ट्रक्शन ने रॉयल राइनोज को पांच विकेट से परास्त किया. जतीन महतो, प्रेम कुमार, अंकित नायक और विश्वजीत पात्रो को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया. केपीएल के लीग मैच प्रत्येक रविवार को खेले जायेंगे. सभी मैच 10-10 ओवर की होगी. प्रतियोगिता का समापन 1 मार्च को किया जायेगा. टूर्नामेंट की शुरुआत से ही खिलाड़ियों और युवाओं में उत्साह देखने को मिला.

खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं: सोनाराम

इससे पूर्व उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, भारतीय तीरंदाजी संघ के संयुक्त सचिव सुमंत चंद्र मोहंती, डीएसए सचिव मो. दिलदार, मुखिया सुनीता तापे, नयन नायक व नीलकंठ मोहंती ने संयुक्त रूप से किया. सोनाराम बोदरा ने कहा कि खरसावां के खिलाड़ी हर स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग देने का भरोसा जताया. इस बार केपीएल में कुल आठ टीमें जेके सिक्सर्स, हाइबुरु कंस्ट्रक्शन, केसीएम ट्रेडर्स, पैंथर्स, रॉयल राइनोज, गरुड़ा सुपर किंग्स, मिडनाइट स्टार और बीकेआर कंस्ट्रक्शन खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. आयोजन समिति के सदस्यों में उमेश बोदरा, धनंजय कर चौधरी, महेश महतो, विश्वजीत पात्र, प्रताप स्वांसी, राकेश विषेय, विनेश राउत, सिलु राउत, सिपुन विषेय, भोलानाथ सिंह, शुभम दाश, अंतिक नायक, प्रभात पाणी और शुभम पत्रो उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है