Seraikela Kharsawan News : कुचाई के घर-घर पहुंचेगी डॉक्टरों की टीम
पहल : 99 गांवों में 100 दिवसीय स्वास्थ्य मेला लगेगा, कुष्ठ-टीबी जांच व आयुष्मान कार्ड भी बनेगा
सरायकेला.
सरायकेला-खरसावां जिले के सुदूरवर्ती कुचाई प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुजीत मुर्मू ने नये वर्ष में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए अनूठी पहल शुरू की है. अरुवां पंचायत से 100 दिवसीय मोहल्ला स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि अब मरीजों को अस्पताल आने की आवश्यकता नहीं, बल्कि स्वास्थ्य टीम उनके घर-घर पहुंचकर उपचार करेगी. डॉ. मुर्मू ने बताया कि अक्सर शारीरिक रूप से असमर्थ मरीज सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं से वंचित रह जाते हैं. इस 100 दिवसीय अभियान के माध्यम से प्रखंड के सभी मरीजों तक सेवाएं पहुंचायी जायेंगी.प्रखंड के 99 राजस्व ग्रामों में लगेंगे शिविर
प्रखंड के सभी 99 राजस्व ग्रामों में यह मेला आयोजित होगा, जिसके लिए रोडमैप तैयार कर लिया गया है. 87 हजार की जनसंख्या वाले इस प्रखंड में स्वास्थ्य टीमें कुष्ठ, मलेरिया, फाइलेरिया और टीबी जैसी बीमारियों की जांच व परामर्श देंगी. मौसमी बीमारियों, बीपी व शुगर की जांच के साथ दवा वितरण भी होगा. चार मोबाइल टीमों ने संभाला जिम्माइस अभियान के लिए चार विशेष टीमें गठित की गयी हैं. प्रत्येक टीम में दो सहिया और एक एमपीडब्ल्यू शामिल हैं, जो घर-घर जाकर जांच करेंगे. गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज के बाद घर पहुंचाया जायेगा. साथ ही आयुष्मान कार्ड व अबुआ स्वास्थ्य कार्ड भी बनायें जायेंगे. डॉ. मुर्मू की इस पहल से स्वास्थ्य विभाग अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के संकल्प को साकार कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
