खरसावां. खरसावां प्रखंड के पदमपुर में चार दिवसीय ओडिया नाट्य प्रदर्शनी आयोजित हुई. जाजपुर (ओडिशा) से ‘जात्रा दुर्गा मंदिर ओपेरा’ के कलाकारों ने सामाजिक मुद्दों पर नाटकों का मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया. कलाकारों ने ‘मुं अनाथ, तु जगन्नाथ’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’, ‘छाती भीतरे मो साथीरो कथा’ व ‘मुं काहाणी राइजो रानी’ नाटक का मंचन किया. कलाकारों ने आधुनिकता की दौड़ में सामाजिक मूल्य, मान्यता, परंपरा व संस्कारों को नहीं भूलने की सीख दी. इसके पूर्व कलाकारों ने गीत व संगीत के माध्यम से समां बांधा. दर्शकों ने कहा कि भाषा, परंपरा व कला-संस्कृति के प्रचार-प्रसार में ओड़िया नाट्य संस्थाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है