Seraikela Kharsawan News : मजदूरों का हक व अधिकार छीनना चाहती है केंद्र सरकार : छोटराय
कांग्रेस आंदोलन के माध्यम से भाजपा को बेनकाब करने का कार्य करेगी
सरायकेला. सरायकेला पुराना बस स्टैंड स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस जिला कमेटी की ओर से मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत रविवार को सांकेतिक उपवास सह विरोध कार्यक्रम किया गया. जिला उपाध्यक्ष मो मूर्तेज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार से मनरेगा नाम को यथावत रखने व नाम बदलने संबंधी विधेयक को वापस लेने, काम का कानूनी अधिकार देने व समय पर मजदूरी का भुगतान करने की मांग की. प्रदेश सचिव छोटराय किस्कु ने कहा कि केंद्र सरकार नाम बदल कर मजदूरों का हक व अधिकार छीनना चाह रही है. कांग्रेस आंदोलन के माध्यम से भाजपा को बेनकाब करने का कार्य करेगी. मौके पर टुकुन भंज, राजाराम पाडेया, प्रेमेंद्र मिश्रा, रुइदाश चाकी, गोपाल प्रसाद, रिजवान खान, उपेंद्र शर्मा, राहुल मुदी, एसआर छब्बन, कोंदो कुम्हार, कमल नयन आदि मौजूद थे.
मनरेगा के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं : राज बागची
सरायकेला. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राज बागची ने कहा कि मनरेगा महात्मा गांधी के नाम जुड़ा हुआ है. इसमें छेड़छाड़ कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा गरीबों के लिये एकमात्र योजना थी. इससे छेड़छाड़ करने का मतलब गरीबों के हक व अधिकार पर डाका डालना है. इससे राज्य सरकार पर 30% बजट का अतिरिक्त दबाव पड़ेगा, जो केंद्र सरकार की सुनियोजित योजना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
